Get App

दिग्गज निवेशक भरत शाह ने न्यू टेक कंपनियों में निवेश नहीं करने की वजह बताई, जानिए उन्होंने क्या कहा

भरत शाह ने कहा कि कुछ न्यू टेक कंपनियों ने बिजनेस काफी बढ़ाया है, लेकिन वे अब तक मुनाफे में नहीं आ पाई हैं। प्रॉफिट की उनकी परिभाषा भी अलग है। वे बहुत क्रिएटिव तरीके से इसे बताती हैं। इसमें कुछ एडजस्टमेंट्स से लेकर कुछ टाइम फ्रेम शामिल होता है...ऐसे में हम यह देखना चाहते हैं कि रियल प्रॉफिट कहां है। प्रॉफिट का मतलब प्रॉफिट है। प्रॉफिट की कई परिभाषा नहीं हो सकती

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 12:08 PM
दिग्गज निवेशक भरत शाह ने न्यू टेक कंपनियों में निवेश नहीं करने की वजह बताई, जानिए उन्होंने क्या कहा
भरत शाह ने कहा कि न्यू टेक कंपनियों में इनवेस्टमेंट के लिए अच्छा शुरुआती प्वाइंट तब होगा, जब ये कंपनियां मुनाफा बनाना शुरू कर देंगी। तब तक मैं इन्हें ऑब्जर्व करता रहूंगा।

ज्यादातर न्यू एज कंपनियों में वेंचर फंडों का इनवेस्टमेंट है। इनमें प्रमोटर की होल्डिंग कम है। दरअसल बिजनेस बढ़ाने के लिए प्रमोटरों ने वेंचर फंडों से काफी पैसे जुटाए हैं। इसके लिए प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटती गई है। यही वजह है कि ASK Investment Managers के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भरत शाह न्यू एज कंपनियों में निवेश करने से कतराते हैं। उनका भरोसा इन कंपनियों पर नहीं बन पा रहा है।

ग्रोथ के लिए स्पष्ट सोच जरूरी

मनीकंट्रोल से बातचीत में शाह ने इस बारे में बताया। शाह एक दिग्गज इनवेस्टर भी हैं। मनीकंट्रोल ने उनसे मार्केट की मौजूदा स्थिति और इनवेस्टमेंट को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब किसी कंपनी की सोच स्पष्ट होती है और उसका बिजनेस सही होता है, तो उसकी ग्रोथ भी बेहतर होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें