Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया को कम कीमत वाले ऐसे शेयरों में निवेश के लिए जाना जाता है, जो रिटर्न के मामले में बेंचमार्क इंडेक्स को भारी अंतर से मात देते हैं। तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks), विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसा ही एक शेयर है। साल 2021 की शुरुआत से अब तक इस शेयर ने करीब 225 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जो इसी अवधि में निफ्टी-50 के करीब 22.5 पर्सेंट रिटर्न से करीब 10 गुना ज्यादा है।