Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। खास बात ये है कि निवेशकों ने इसके शेयर ऐसे समय में बेचे हैं, जब दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो (Vijay Kedia Portfolio) से यह गायब हुआ है। उन्होंने पांच साल पहले तेजस नेटवर्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। अब शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.68% की गिरावट के साथ ₹615.50 (Tejas Networks Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 3.35% फिसलकर ₹605.00 पर आ गया था।