Get App

विजय केडिया के पोर्टफोलियो से इस टाटा स्टॉक की विदाई! शेयर टूटकर आया एक साल के निचले स्तर पर

Tata Group Stock: दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। अभी हाल ही में उन्होंने पांच साल पहले जिस टाटा स्टॉक पर दांव लगाया था, उसमें अपनी हिस्सेदारी हल्की की थी और अब आज वह स्टॉक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। क्या आपके पास है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 4:24 PM
विजय केडिया के पोर्टफोलियो से इस टाटा स्टॉक की विदाई! शेयर टूटकर आया एक साल के निचले स्तर पर
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया।

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। खास बात ये है कि निवेशकों ने इसके शेयर ऐसे समय में बेचे हैं, जब दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो (Vijay Kedia Portfolio) से यह गायब हुआ है। उन्होंने पांच साल पहले तेजस नेटवर्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। अब शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.68% की गिरावट के साथ ₹615.50 (Tejas Networks Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 3.35% फिसलकर ₹605.00 पर आ गया था।

Vijay Kedia की कितनी थी Tejas Networks में होल्डिंग?

नियमों के मुताबिक 1% से अधिक शेयरहोल्डिंग का शेयरहोल्डिंग पैटर्न में खुलासा करना अनिवार्य है लेकिन तेजस नेटवर्क्स की जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में विजय केडिया की केडिया सिक्योरिटीज का नाम नहीं दिख रहा है यानी कि उन्होंने या तो इसे अपने पोर्टफोलियो से निकाल दिया है या हिस्सेदारी 1% से कम हो गई है। इससे पहले मार्च तिमाही में केडिया सिक्योरिटीज के पास इसके 18 लाख शेयर थे जो कंपनी की 1.02% हिस्सेदारी के बराबर है। पहली बार उनका नाम जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखा था। उस समय केडिया सिक्योरिटीज की हिस्सेदारी 1.52% थी जो सितंबर 2020 में बढ़कर 4.21% पर पहुंच गई।

विजय केडिया को कितना मुनाफा मिला, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सितंबर 2020 में ₹70 के औसत भाव से तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले साल 27 जून 2024 को ₹1,495.1 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे यानी 2000% से अधिक रिटर्न। हालांकि इस लेवल से अब तक तेजस नेटवर्क्स के शेयर 60% से अधिक नीचे गिर चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें