Vishnu Prakash IPO Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई है। इसका आईपीओ 87 गुना से अधिक भरा था और आईपीओ निवेशकों को 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी 163.30 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी आईपीओ निवेशकों को 65 फीसदी लिस्टिंग गेन (Vishnu Prakash Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद अब शेयरों में सुस्ती आई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 145.93 रुपये (Vishnu Prakash Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 47 फीसदी मुनाफे में हैं। कंपनी के एंप्लॉयीज और भी ज्यादा मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 9 रुपये सस्ते में मिला है।