Voda-Idea FPO: वोडाफोन आइडिया FPO के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। 11 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले भाव फ्यूचर्स में 14 रुपये के ऊपर दिख रहे हैं। लिस्टिंग समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा FPO में निवेशकों का भरोसा अच्छा संकेत हैं। FPO के पैसे का इस्तेमाल नेटवर्क विस्तार और तकनीक में करेंगे। बता दें कि कंपनी के Follow-on Public Offer को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। ये करीब 7 गुना सब्सक्राइव हुआ था। अब सवाल ये है कि क्या Vi (Voda-Idea) ने इस एफपीओ के जरिए सिर्फ जिंदा रहने की लड़ाई जीती है या आगे इसमें मोटी कमाई की उम्मीद दिख रही है? इस सवाल का जवाब खोजने के लिए आइए कंपनी की स्थिति पर डाल लेते हैं एक नजर।