Get App

Voda-Idea FPO: कंपनी ने जीती जिंदगी जीने की लड़ाई या आगे होगी मोटी कमाई!

Vi देश की तीसरी बड़ी टेली कॉम कंपनी है। इसके कुल कुल सब्सक्राइबर 21.5 करोड़ करोड़ हैं। कंपनी का 4G और 5G सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने पर जोर है। अगले एक से डेढ़ साल में टेलीकॉम में 20-25 फसीद टैरिफ हाइक संभव है। इससे कंपनी के ARPU और मार्जिन में सुधार संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 2:32 PM
Voda-Idea FPO: कंपनी ने जीती जिंदगी जीने की लड़ाई या आगे होगी मोटी कमाई!
पिछले एक 1 साल में AB ग्रुप के वारे न्यारे हो गए हैं। 1 साल पहले AB ग्रुप का मार्केट कैप 5.65 लाख करोड़ रुपए था। इस समय यह 40 फीसदी की बढ़त के साथ 8 लाख करोड़ रुपए है

Voda-Idea FPO: वोडाफोन आइडिया FPO के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। 11 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले भाव फ्यूचर्स में 14 रुपये के ऊपर दिख रहे हैं। लिस्टिंग समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा FPO में निवेशकों का भरोसा अच्छा संकेत हैं। FPO के पैसे का इस्तेमाल नेटवर्क विस्तार और तकनीक में करेंगे। बता दें कि कंपनी के Follow-on Public Offer को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। ये करीब 7 गुना सब्सक्राइव हुआ था। अब सवाल ये है कि क्या Vi (Voda-Idea) ने इस एफपीओ के जरिए सिर्फ जिंदा रहने की लड़ाई जीती है या आगे इसमें मोटी कमाई की उम्मीद दिख रही है? इस सवाल का जवाब खोजने के लिए आइए कंपनी की स्थिति पर डाल लेते हैं एक नजर।

Vi : तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी

Vi देश की तीसरी बड़ी टेली कॉम कंपनी है। इसके कुल कुल सब्सक्राइबर 21.5 करोड़ करोड़ हैं। इनमें से 4G सब्सक्राइबर 12.6 करोड़ हैं। कंपनी का ARPU 145 रुपए है। बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 18.8 फीसदी है। वहीं, भारती का मार्केट शेयर 36 फीसदी और जियो का मार्केट शेयर 40.5 फीसदी है। जबकि अन्य के पास 4.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

Vi: आगे कराएगी मोटी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें