Get App

Voda Idea Share Price: किस भाव तक जाएगा वोडा आइडिया का शेयर? सिटी का ये है कैलकुलेशन

Voda Idea Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रुझान दिखा। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसे हाई रिस्क वाली खरीदारी कहा है। जानिए ब्रोकरेज फर्म को ऐसा क्यों लग रहा है और इसके शेयर किस भाव तक ऊपर चढ़ सकते हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 12:35 PM
Voda Idea Share Price:  किस भाव तक जाएगा वोडा आइडिया का शेयर? सिटी का ये है कैलकुलेशन
Voda Idea Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों पर दांव तो लगाया है लेकिन इसे हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा है।

Voda Idea Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों पर दांव तो लगाया है लेकिन इसे हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा है। सिटी के बुलिश रुझान पर इसके शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़े लेकिन हाई रिस्क वाली खरीदारी की रेटिंग के चलते तेजी सीमित ही रही। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.07% के उछाल के साथ ₹8.50 पर है। इंट्रा-डे में यह 3.09% उछलकर ₹8.67 पर पहुंच गया था।

Voda Idea पर क्यों है Citi बुलिश?

सिटी ने 22 सितंबर के अपने नोट में वोडा आइडिया को हाई-रिस्क बाय में रखा है। ब्रोकरेड फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹10 फिक्स किया है। सिटी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसकी एजीआर बकाए पर याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और सरकार ने भी सपोर्ट देने की बात की है। ऐसे में कंपनी को राहत मिलने की संभावना बढ़ी है। इस कारण सिटी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से सिर्फ चार ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। बाकी में से छह ने इसे होल्ड और 12 ने सेल रेटिंग दी है।

क्या हुआ है याचिका पर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें