Get App

क्या करें संकट में घिरी Vodafone Idea के निवेशक, फंसे पैसे निकाल लें या थोड़ा और होल्ड करें शेयर? क्या है एक्सपर्ट की राय

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 11 ने 'सेल' रेटिंग दी है। 18 जून को BSE पर यह 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6.56 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में 8 अप्रैल 2025 तक प्रमोटर्स के पास 25.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 71000 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:49 PM
क्या करें संकट में घिरी Vodafone Idea के निवेशक, फंसे पैसे निकाल लें या थोड़ा और होल्ड करें शेयर? क्या है एक्सपर्ट की राय
साल 2025 में अभी तक Vodafone Idea का शेयर 18 प्रतिशत नीचे आया है।

Vodafone Idea Stock Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) मुश्किलों से जूझ रही है। एजीआर बकाए में राहत के लिए गुहार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, सरकार से मदद पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है, हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी के लिए सरकार एक राहत पैकेज तैयार कर रही है। शेयर में कमजोरी बनी हुई है। BSE के डेटा के मुताबिक, यह एक महीने में लगभग 11 प्रतिशत की मार झेल चुका है। वहीं साल 2025 में अभी तक 18 प्रतिशत नीचे आया है। ऐसे में अगर किसी के पास अभी वोडाफोन आइडिया के शेयर मौजूद हों तो उसे आगे क्या करना चाहिए? क्या उसे और शेयर खरीदने चाहिए या फिर जो शेयर हैं, उन्हें ही होल्ड करना चाहिए। या कहीं ऐसा तो नहीं कि शेयर बेचना ही अच्छा ऑप्शन है?

CNBC-आवाज के ट्रेडर्स हॉटलाइन शो में दिल्ली के एक निवेशक ने वोडाफोन आइडिया में अपने निवेश को लेकर एक्सपर्ट से ऐसा ही सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि उनके पास 50,000 शेयर हैं, जो उन्होंने 6.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। अब उनके जैसे निवेशक के लिए क्या करना ठीक रहेगा।

एक्सपर्ट ने दिया यह सुझाव

निवेशक की क्वेरी पर मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने सलाह दी कि वोडाफोन आइडिया का चार्ट स्ट्रक्चर कमजोर है। अगर शेयर में छोटा-मोटा उछाल आए और थोड़ा मुनाफा मिले, तो शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक करना ठीक रहेगा। 6.40 रुपये महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है। स्टॉप लॉस 6.40 रुपये पर लगाने की सलाह है।अगर शेयर 6.40 रुपये से नीचे जाता है तो लॉन्ग पोजीशन से निकल जाना ठीक रहेगा ताकि बड़ा नुकसान न हो। ऊपर की ओर शेयर 7 रुपये तक जा सकता है और इस लेवल पर प्रॉफिट बुक करना ही ठीक रहेगा, यानि कि शेयर को बेचना। जहां तक शेयर में नई खरीदारी की बात है तो जायसवाल के मुताबिक ऐसा तभी करें, जब शेयर 8 रुपये से ऊपर 100-डे औसत को पार कर ले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें