Vodafone Idea Stock Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) मुश्किलों से जूझ रही है। एजीआर बकाए में राहत के लिए गुहार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, सरकार से मदद पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है, हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी के लिए सरकार एक राहत पैकेज तैयार कर रही है। शेयर में कमजोरी बनी हुई है। BSE के डेटा के मुताबिक, यह एक महीने में लगभग 11 प्रतिशत की मार झेल चुका है। वहीं साल 2025 में अभी तक 18 प्रतिशत नीचे आया है। ऐसे में अगर किसी के पास अभी वोडाफोन आइडिया के शेयर मौजूद हों तो उसे आगे क्या करना चाहिए? क्या उसे और शेयर खरीदने चाहिए या फिर जो शेयर हैं, उन्हें ही होल्ड करना चाहिए। या कहीं ऐसा तो नहीं कि शेयर बेचना ही अच्छा ऑप्शन है?