Voltas Stock Price: होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क बुलिश है। रेटिंग 'रिड्यूस' से बदलकर 'बाय' कर दी है और टारगेट प्राइस ₹1,201 से बढ़ाकर ₹1,516 प्रति शेयर कर दिया है। यह BSE पर वोल्टास शेयर के 26 जून को बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले साल 2019 में ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'एड' कर दिया था। जून में 2020 में शेयर को और डाउनग्रेड कर रेटिंग 'रिड्यूस' कर दी।