Warren Buffett Donation News: वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने शुक्रवार को गेट्स फाउंडेशन (Gates Foundation) और चार पारिवारिक चैरिटी को बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के 6 अरब डॉलर के शेयर दान कर दिये। लगभग दो दशक पहले अपनी संपत्ति दान करने के बाद से ये उनका सबसे बड़ा वार्षिक दान है। लगभग 1.236 करोड़ बर्कशायर क्लास बी शेयरों के दान ने चैरिटी को बफेट के कुल दान को 60 अरब डॉलर से अधिक तक बढ़ा दिया। उन्होंने गेट्स फाउंडेशन को 94.3 लाख शेयर, सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को 943,384 शेयर और अपने बच्चों हॉवर्ड, सूसी और पीटर द्वारा संचालित तीन चैरिटी में से प्रत्येक को 660,366 शेयर दान किये। इन चैरिटी के नाम हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन हैं।