Weekly Stocks: इस हफ्ते मार्केट सिर्फ चार दिन खुलेगा क्योंकि आज एक मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते मार्केट बंद है। अब इन चार दिनों में सही से स्ट्रेटजी लगाकर पैसे लगाएं तो दस फीसदी का मुनाफा महज चार दिनों में स्टॉक्स से कमा सकते हैं। इसके लिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने पांच स्टॉक्स चुने हैं जिसमें फेडरल बैंक (Federal Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और विप्रो (Wipro) शामिल हैं। अब निफ्टी 50 (Nifty 50) और बैंक निफ्टी की बात करें तो ये इंडेक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। पिछले हफ्ते निफ्टी ढाई फीसदी चढ़कर दो महीने के ऊंचे स्तर 18065 और बैंक निफ्टी 2.65 फीसदी उछलकर 43233 पर पहुंच गया। अनुज गुप्ता के मुताबिक इसमें आगे भी मजबूती रहेगी और अब यहां नीचे उनके मुताबिक इन स्टॉक्स और इंडेक्स से मुनाफा बनाने की स्ट्रेटजी दी जा रही है।