Get App

Weekly Top Picks:अगले हफ्ते भी बाजार में जारी रह सकती है वौलेटिलिटी, एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर आ रहे हैं बुलिश नजर

Weekly Top Picks:गौरांग शाह का कहना है कि घरेलू और ग्लोबल कई कारणों के चलते बाजार में आगे भी वौलेटिलिटी जारी रह सकती है। लेकिन इस हफ्ते जब बाजार की शुरुआत हुई थी तभी हमने निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 21600-21700 और ऊपर की तरफ 22000-22100 के दायरे में कामकाज कर सकता है और आने वाले हफ्ते में भी यह निफ्टी इसी सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 10:05 PM
Weekly Top Picks:अगले हफ्ते भी बाजार में जारी रह सकती है वौलेटिलिटी, एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर आ रहे हैं बुलिश नजर
नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि यह हफ्ता बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि आगे बाजार में ज्यादा वौलेटिलिटी देखने को नहीं मिलेगी।

Weekly Top Picks: मिडकैप को छोड़कर सभी फ्रंटलाइन इंडेक्स वीकली आधार पर गिरकर बंद हुए। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.68 फीसदी और निफ्टी 0.33 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। वहीं बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी टूटकर बंद हुआ। से में आइए जानते है कि मार्केट एक्सपर्ट्स की अगले हफ्ते बाजार पर क्या राय है।

Geojit Financial Services के गौरांग शाह का कहना है कि घरेलू और ग्लोबल कई कारणों के चलते बाजार में आगे भी वौलेटिलिटी जारी रह सकती है। लेकिन इस हफ्ते जब बाजार की शुरुआत हुई थी तभी हमने निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 21600-21700 और ऊपर की तरफ 22000-22100 के दायरे में कामकाज कर सकता है और आने वाले हफ्ते में भी यह निफ्टी इसी सीमित दायरे में कामकाज करता नजर आ सकता है। निफ्टी 21000 के नीचे जाना मुश्किल है। लिहाजा जब भी बाजार में गिरावट आए वह खरीदारी का अच्छा मौका होगी।

वहीं Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि यह हफ्ता बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि आगे बाजार में ज्यादा वौलेटिलिटी देखने को नहीं मिलेगी। आगे बाजार खबरों पर रिएक्ट करता नजर आएगा। बाजार का मोमेंटम पॉजिटीव बना हुआ है। बाजार में लंबी अवधि के नजरिया से खरीदारी की राय होगी । उन्होंने आगे कहा कि अगर बाजार में कोई गिरावट देखने को मिलती है तो चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जा सकती है।

गौरांग शाह की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें