Get App

निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कैसे हैं संकेत, कौन से हैं आज के बिग स्टॉक्स पर जिन पर रहेंगी बाजार की नजरें

बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी और मिडकैप के मुकाबले बैंक निफ्टी कम गिर रहा है। आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। लिहाजा इसमें छोटी रेंज 46,250-46,600 के बीच दिख सकती है। जबकि बड़ी रेंज 46,000-46,800 के बीच नजर आ सकती है। रेंज को स्मार्ट तरीके से खेलने की कोशिश करें। इंडेक्स में दोनों तरफ की ट्रेड लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 9:49 AM
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कैसे हैं संकेत, कौन से हैं आज के बिग स्टॉक्स पर जिन पर रहेंगी बाजार की नजरें
Bharti Airtel पर अनुज ने कहा कि भारती हेक्साकॉम के IPO को SEBI से मंजूरी मिली है। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया के 10 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 21,900-21,930 (हाल का सपोर्ट) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 21,978-22,000 (कल का शिखर,ऑप्शंस जोन) पर दिख रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 21,710 (ऑप्शंस आधारित) दिख रहा है। जबकि बड़ा सपोर्ट 21,616 (चार्ट आधारित) नजर आ रहा है। निफ्टी 100 DEMA (21,340) तक करेक्शन के संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि हर तेजी के नाकाम होने पर इसमें बिकवाली करें और स्टॉपलॉस 21,975 पर लगायें। निफ्टी के 22000 पार होने तक कोई खरीदारी ना करें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर अनुज ने कहा कि निफ्टी और मिडकैप के मुकाबले बैंक निफ्टी कम गिर रहा है। आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। लिहाजा इसमें छोटी रेंज 46,250-46,600 के बीच दिख सकती है। जबकि बड़ी रेंज 46,000-46,800 के बीच नजर आ सकती है। रेंज को स्मार्ट तरीके से खेलने की कोशिश करें। इंडेक्स में दोनों तरफ की ट्रेड लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें