Get App

Bajaj Finance और Bajaj Finserv में 4% का तगड़ा उछाल, मुनाफे के लिए ये रखें स्ट्रैटेजी

Bajaj Twin Shares: बजाज ट्विन्स यानी कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। इसके शेयरों की तेज आगे भी बरकरार रह सकती है और ब्रोकरेजेज का रुझान बुलिश बना हुआ है। चेक करें मुनाफे के लिए निवेश की कैसी स्ट्रैटेजी रखें? एनालिस्ट्स इन दोनों शेयरों पर क्यों फिदा हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 4:52 PM
Bajaj Finance और Bajaj Finserv में 4% का तगड़ा उछाल, मुनाफे के लिए ये रखें स्ट्रैटेजी
मॉर्गन स्टैनले ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी Bajaj Finance को ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं Emkay Global ने खरीदारी की रेटिंग के साथ Bajaj Finserv की कवरेज शुरू की है।

Bajaj Twin Shares: इक्विटी बेंमचार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल बजाज ग्रुप की दो कंपनियों बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की जोरदार लिस्टिंग के बाद ये थोड़े नरम पड़े थे लेकिन फिर इन्होंने रफ्तार पकड़ी और आज 4 फीसदी तक उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले और Emkay के बुलिश रुझान से भी इन्हें सपोर्ट मिला है।

आज BSE पर बजाज फाइनेंस के शेयर 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ 7632.25 रुपये (Bajaj Finance Share Price) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Share Price) के शेयर 2.11 फीसदी के उछाल के साथ 1887.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में बजाज फाइनेंस 7670.50 रुपये और बजाज फिनसर्व 1896.65 रुपये तक पहुंचा था। वहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 70 रुपये का शेयर 16 सितंबर को लिस्ट होने के बाद अब आज 4.29 फीसदी की गिरावट के साथ 173.69 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 188.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा था।

एक्सपर्ट्स का Bajaj Finance पर क्या है रुझान?

मॉर्गन स्टैनले ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इसे 9 हजार रुपये का टारगेट दिया है। इसे उम्मीद है कि स्टैंडएलोन फाइनेंशियल में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। इसके अलावा RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और EPS ग्रोथ के हिसाब से इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक लेवल पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें