Bajaj Twin Shares: इक्विटी बेंमचार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल बजाज ग्रुप की दो कंपनियों बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की जोरदार लिस्टिंग के बाद ये थोड़े नरम पड़े थे लेकिन फिर इन्होंने रफ्तार पकड़ी और आज 4 फीसदी तक उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले और Emkay के बुलिश रुझान से भी इन्हें सपोर्ट मिला है।
