IGI Listing Strategy: डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 417 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। प्रीमियम लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और 4225 करोड़ रुपये का इश्यू 34 गुना भरा था। अब आगे के स्ट्रैटेजी की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
