Zee Entertainment Shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा और शेयर करीब 4% उछल गए। यह तेजी प्रमोटर्स की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना के चलते आई है। प्रमोटर्स की इस योजना पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं लेकिन प्रमोटर्स के निवेश का इस्तेमाल कैसे होगा, इसे लेकर स्पष्टता का भी इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते जी एंटरटेनमेंट के शेयर इंट्रा-डे में आज बीएसई पर 3.91% उछलकर ₹143.35 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.49% की बढ़त के साथ ₹140.00 पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 जून 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹165.10 और इस साल 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹89.29 पर था।
