देश के सबसे बड़े बैंक SBI के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई को कितना मुनाफा होगा, इसे लेकर मनीकंट्रोल ने ब्रोकरेज के बीच जो पोल कराया था, उसके हिसाब से इसका मुनाफा 68 फीसदी बढ़ना था लेकिन एसबीआई ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। बैंक के शानदार नतीजे पर आज कमजोर मार्केट में भी इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। बीएसई पर फिलहाल यह 0.24% के उछाल के साथ 575.50 रुपये (SBI Share Price) पर है।