Get App

SBI Share Price: मुनाफे में 83% उछाल पर चमके शेयर, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

SBI Share Price: मार्च तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई को कितना मुनाफा होगा, इसे लेकर मनीकंट्रोल ने ब्रोकरेज के बीच जो पोल कराया था, उसके हिसाब से इसका मुनाफा 68 फीसदी बढ़ना था लेकिन एसबीआई ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 3:20 PM
SBI Share Price: मुनाफे में 83% उछाल पर चमके शेयर, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
SBI ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जो 14 जून को क्रेडिट होगा।

देश के सबसे बड़े बैंक SBI के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई को कितना मुनाफा होगा, इसे लेकर मनीकंट्रोल ने ब्रोकरेज के बीच जो पोल कराया था, उसके हिसाब से इसका मुनाफा 68 फीसदी बढ़ना था लेकिन एसबीआई ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। बैंक के शानदार नतीजे पर आज कमजोर मार्केट में भी इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। बीएसई पर फिलहाल यह 0.24%  के उछाल के साथ 575.50 रुपये (SBI Share Price) पर है।

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जो 14 जून को क्रेडिट होगा। अब अगर इसके शेयरों के आगे की चाल की बात करें को ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के नतीजे पर जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह नीचे दिया जा रहा है।

Nexus Select Trust Listing: कमजोर मार्केट में 3% लिस्टिंग गेन, कंपनी जुटाए गए पैसे ऐसे करेगी खर्च

SBI Investment Strategy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें