भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि भारत में व्हिस्की के दाम घटेंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि व्हिस्की पर ड्यूटी कटौती का कंज्यूमर को खास फायदा नहीं होगा। भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाली ड्यूटी 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी होगी। ड्यूटी कट से स्कॉच व्हिस्की के दाम 100–300 रुपए प्रति बोतल घट सकते हैं। स्कॉच व्हिस्की की कीमतों में खास कटौती नहीं होने वाली है। कंपनियां स्कॉच व्हिस्की के दाम नहीं घटा सकती हैं। ड्यूटी कट से स्कॉच के लोकल बॉटलिंग का फायदा नहीं होगा। स्कॉटलैंड के स्कॉच बॉटल मंगाना बेहतर हो सकता है।
