वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 17350 के आसपास घूम रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी में तेजी आज ज्यादा है। निफ्टी में कॉल और बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट कैटिलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने बातचीत के दौरान बाजार पर अपनी राय दी। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स दिये और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।