Get App

आज कहां कट सकती है NIFTY, Bank Nifty की एक्सपायरी, प्रशांत सावंत से जाने इंडेक्सेस पर कॉल्स और सस्ता ऑप्शन

CNBC- आवाज एक्सपर्ट पोल के अनुसार 60 प्रतिशत एक्सपर्ट मानते हैं कि वीकली एक्सपायरी 17500-17400 के बीच हो सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 12:58 PM
आज कहां कट सकती है NIFTY, Bank Nifty की एक्सपायरी, प्रशांत सावंत से जाने इंडेक्सेस पर कॉल्स और सस्ता ऑप्शन
कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने कहा कि मेटल सेक्टर की तेजी को भुनाने के लिए उन्होंने Jindal Steel पर सस्ता ऑप्शन कॉल चुना है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 17350 के आसपास घूम रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी में तेजी आज ज्यादा है। निफ्टी में कॉल और बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट कैटिलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने बातचीत के दौरान बाजार पर अपनी राय दी। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स दिये और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

NIFTY

कहां कट सकती है निफ्टी की एक्सपायरी?

CNBC- आवाज एक्सपर्ट पोल के अनुसार 30 प्रतिशत एक्सपर्ट का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 17600-17500 के बीच हो सकती है। 60 प्रतिशत एक्सपर्ट मानते हैं कि वीकली एक्सपायरी 17500-17400 के बीच हो सकती है। जबकि 10 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 17400-17300 के बीच हो सकती है।

Nifty Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें