Get App

Whirlpool Share Price: 24% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील ने बनाया दबाव, 4% से ज्यादा टूट गए शेयर

Whirlpool of India Share Price: फ्रिज, एसी और माइक्रोवेव ओवन बेचने वाली व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। बिकवाली का यह दबाव इसकी 24 फीसदी से अधिक होल्डिंग की भारी ब्लॉक डील के चलते है। इस वजह से निवेशक धड़ाधड़ इसके शेयर बेचने लगे जिसके चलते इंट्रा-डे में BSE पर यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 4:13 PM
Whirlpool Share Price: 24% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील ने बनाया दबाव, 4% से ज्यादा टूट गए शेयर
दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से व्हर्लपूल मॉरीशस की व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में 75 फीसदी हिस्सेदारी है।

Whirlpool of India Share Price: फ्रिज, एसी और माइक्रोवेव ओवन बेचने वाली व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। बिकवाली का यह दबाव इसकी 24 फीसदी से अधिक होल्डिंग की भारी ब्लॉक डील के चलते है। इस वजह से निवेशक धड़ाधड़ इसके शेयर बेचने लगे जिसके चलते इंट्रा-डे में BSE पर यह 4.47 फीसदी फिसलकर 1271.25 रुपये तक आ गया था। कारोबार आगे बढ़ने पर भाव में कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1287.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

किसने बेचे Whirlpool of India के शेयर

आज 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के 4039 करोड़ रुपये के करीब 3.2 करोड़ शेयरों का ब्लॉक डील में लेन-देन हुआ जो कंपनी की करीब 24.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि व्हर्लपूल ऑफ इंडिया की प्रमोटर एंटिटी व्हर्लपूल मॉरीशस ने ये शेयर बेचे हैं क्योंकि इसकी योजना 45.1 करोड़ डॉलर के ब्लॉक डील के तहत 24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इस डील की बेस साइज 28.2 करोड़ डॉलर है जो करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस ब्लॉक डील के लिए 1230 रुपये प्रति शेयर का भाव था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें