कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बुधवार, 20 अगस्त को एक बड़े फिनफ्लूएंसर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दायरे में रहे ट्रेड और मार्केट इनफ्लूएंसर अवधूत साठे (Avadhut Sathe)। SEBI ने महाराष्ट्र के कर्जत में साठे की एकेडमी में 2 दिन तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया। SEBI के फुल टाइम मेंबर कमलेश वार्ष्णेय ने 21 अगस्त को FICCI के एक प्रोग्राम में इस बारे में डिटेल भी शेयर कीं लेकिन साठे का नाम सीधे-सीधे नहीं लिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर अवधूत साठे हैं कौन और SEBI के रडार पर क्यों हैं।