Get App

कौन हैं अवधूत साठे, जिन्हें माना जाता है ट्रेडिंग गुरु; आखिर क्यों हैं SEBI की जांच के दायरे में

Who is Avadhut Sathe: SEBI की छापेमारी से पहले साठे पर धोखाधड़ी और घोटालेबाज जैसे टैग लगाए जा चुके हैं। साठे महीनों से SEBI की जांच के दायरे में थे। दूसरे फिनफ्लूएंसर्स और मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने अक्सर साठे पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 4:54 PM
कौन हैं अवधूत साठे, जिन्हें माना जाता है ट्रेडिंग गुरु; आखिर क्यों हैं SEBI की जांच के दायरे में
अवधूत साठे 1991 से बाजारों में सक्रिय हैं।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बुधवार, 20 अगस्त को एक बड़े फिनफ्लूएंसर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दायरे में रहे ट्रेड और मार्केट इनफ्लूएंसर अवधूत साठे (Avadhut Sathe)। SEBI ने महाराष्ट्र के कर्जत में साठे की एकेडमी में 2 दिन तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया। SEBI के फुल टाइम मेंबर कमलेश वार्ष्णेय ने 21 अगस्त को FICCI के एक प्रोग्राम में इस बारे में डिटेल भी शेयर कीं लेकिन साठे का नाम सीधे-सीधे नहीं लिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर अवधूत साठे हैं कौन और SEBI के रडार पर क्यों हैं।

अवधूत साठे मार्केट एनालिसिस, चार्ट पैटर्न और निवेश रणनीतियों को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के 9,36,000 सब्सक्राइबर हैं। साठे की एक एकेडमी भी है, जिसका नाम अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी है। साठे को एक अलग, यूनीक तरीके से ट्रेडिंग लेसन सिखाने के लिए जाना जाता है। वह कभी-कभी लेक्चर के बीच में ही नाचने लगते हैं और छात्रों को भी अपने साथ स्टेज जॉइन करने के लिए इनवाइट करते हैं।

3 दशकों से अधिक का अनुभव होने का दावा

अवधूत साठे 1991 से बाजारों में सक्रिय हैं। वह सेंट्रल मुंबई के दादर की एक साधारण सी चॉल में पले-बढ़े हैं। बाद में वह अपने परिवार के साथ मुलुंड में शिफ्ट हो गए। उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। साठे ने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में Hexaware Technologies के जरिए की थी। वह विदेश भी गए और कुछ वक्त अमेरिका, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में काम किया। जब उन्होंने इनवेस्टिंग और ट्रेडिंग में हाथ आजमाया और कामयाबी मिलने लगी तो 2008 से उन्होंने नौकरी छोड़कर छात्रों को इस बारे में ट्रेन करने का फैसला किया। उनकी ट्रेनिंग एकेडमी की वेबसाइट के अनुसार, अवधूत साठे 3 दशकों से अधिक के ट्रेडिंग और निवेश के अनुभव वाले एक सफल ट्रेडर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें