Get App

मार्केट खुलते ही स्टील कंपनियों के शेयरों में क्यों आई बड़ी गिरावट?

मॉर्निंग ट्रेड में जिंदल स्टील एंड पावर 15 फीसदी तक गिर गया। यह जनवरी 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। टाटा स्टील 12 फीसदी फिसला। यह अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 3:04 PM
मार्केट खुलते ही स्टील कंपनियों के शेयरों में क्यों आई बड़ी गिरावट?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल को डाउनग्रेड कर दिया है। उसने इन कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी घटाने की सलाह इनवेस्टर्स को दी है।

स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही सोमवार को मेटल शेयर (Metal Shares) फिसल गए। ब्रोकरेज फर्मों ने मेटल सेक्टर को डाउनग्रेड किया, जिससे मेटल शेयरों की पिटाई हुई। दरअसल, सरकार ने आयरन ओर (Iron Ore) सहित कुछ स्टील इंटरमीडियरीज (Steel Intermediaries) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) लगा दी है। इसका असर मेटल कंपनियों पर पड़ने का अनुमान है।

मॉर्निंग ट्रेड में जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power) 15 फीसदी तक गिर गया। यह जनवरी 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। टाटा स्टील (Tata steel) 12 फीसदी फिसला। यह अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 11 फीसदी टूटा। सेल (SAIL) में भी 11 फीसदी की कमजोरी आई, जो मई 2020 के बाद सबसे बड़ी कमजोरी है।

यह भी पढ़ें : Paytm के खराब नतीजे लेकिन 8% चढ़े शेयर, अब क्या हो निवेश स्ट्रैटजी?

NMDC का शेयर 10 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा था। यह अगस्त 2020 के बाद इस शेयर में सबसे बड़ी गिरावट है। Vedanta का शेयर 6 फीसदी, जबकि हिंडल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 5 फीसदी टूट गया। BSE Metal Index करीब 8 फीसदी नीचे आ गया। यह बीते 2 साल में सबसे बड़ी गिरावट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें