स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही सोमवार को मेटल शेयर (Metal Shares) फिसल गए। ब्रोकरेज फर्मों ने मेटल सेक्टर को डाउनग्रेड किया, जिससे मेटल शेयरों की पिटाई हुई। दरअसल, सरकार ने आयरन ओर (Iron Ore) सहित कुछ स्टील इंटरमीडियरीज (Steel Intermediaries) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) लगा दी है। इसका असर मेटल कंपनियों पर पड़ने का अनुमान है।
