Why Market Fall: घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब एक फीसदी टूट गए। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है। F&O ऑप्शंस की आज मंथली एक्सपायरी है तो एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मार्केट में साइडवेज कंसालिडेशन है यानी कि मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। निफ्टी के लिए 21 हजार का लेवल अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर रहा है। प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख के मुताबिक निफ्टी के लिए 21100 पर सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है और इसे 21400 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।
