Get App

Why Market Fall: इन छह वजहों से टूट गया Sensex-Nifty, मार्केट की भारी उठा-पटक का ऐसे उठाएं फायदा

Why Market Fall: घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब एक फीसदी टूट गए। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है। F&O ऑप्शंस की आज मंथली एक्सपायरी है तो एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मार्केट में साइडवेज कंसालिडेशन है यानी कि मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 12:57 PM
Why Market Fall: इन छह वजहों से टूट गया Sensex-Nifty, मार्केट की भारी उठा-पटक का ऐसे उठाएं फायदा
Sensex और Nifty को HDFC Bank जैसे हैवीवेट इंडेक्स में बिकवाली के दबाव ने तोड़ दिया। इसके शेयर करीब दो फीसदी कमजोर हुए हैं।

Why Market Fall: घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब एक फीसदी टूट गए। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है। F&O ऑप्शंस की आज मंथली एक्सपायरी है तो एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मार्केट में साइडवेज कंसालिडेशन है यानी कि मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। निफ्टी के लिए 21 हजार का लेवल अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर रहा है। प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख के मुताबिक निफ्टी के लिए 21100 पर सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है और इसे 21400 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।

वैशाली के मुताबिक अगर निफ्टी ने 21000 का लेवल ब्रेक किया तो इसमें भारी गिरावट आ सकती है। बैंक निफ्टी की बात करें तो च्वाइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता के मुताबिक इसे 44800, फिर 44700 और फिर 44500 पर सपोर्ट मिल रहा है। अपसाइड इसे 45300, फिर 45500 और फिर 45700 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। यहां मार्केट में गिरावट की छह अहम वजहें दी जा रही हैं।

Bajaj Auto Share Price: शानदार Q3 पर 4% का उछाल, रिकॉर्ड हाई पर बेच दें शेयर या अभी और आएगी तेजी? 

FII की बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें