इस वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में लॉर्ज कैप की तुलना में अच्छा परफॉरमेंस करने के बाद अब लगातार दूसरी तिमाही स्मॉल और मिडकैप पिछड़ते दिख रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह घरेलू सुस्ती है जिसका सबसे अधिक असर स्मॉल और मिडकैप पर पड़ता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्मॉल कैप और मिडकैप की कमाई में गिरावट की वजह कमजोर मांग और महंगाई है। इसके अलावा वैश्वित अनिश्चितताओं, बढ़ती लागत और ऊंची ब्याज दरों ने मुनाफे को झटका दिया। सबसे अधिक झटका कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल्स और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी को लगा जो कमजोर मांग और पूंजी की ऊंची जरूरतों से जूझ रही हैं।
