Get App

Protean eGov Shares: भारी डिस्काउंट पर शेयर, NSE के ऐलान पर 10% टूटे भाव

Why Protean eGov Tech Shares Fall: एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स ने प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल इश्यू लॉन्च किया है। इसका जो फ्लोर प्राइस है, वह काफी डिस्काउंट पर है जिसके चलते प्रोटीन के शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:52 PM
Protean eGov Shares: भारी डिस्काउंट पर शेयर, NSE के ऐलान पर 10% टूटे भाव
एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह Protean eGov में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। इसके चलते प्रोटीन के शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए।

Why Protean eGov Tech Shares Fall: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस ऐलान ने प्रोटीन के शेयरों को तोड़ दिया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। गिरावट के बाद निचले स्तर पर खरीदारी के चलते कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज BSE पर यह 6.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.93 फीसदी टूटकर 1666.00 रुपये के भाव तक गिर गया था। हालांकि आईपीओ निवेशक अभी भी 116 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। इसके 792 रुपये के शेयर पिछले साल 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।

Protean eGov में कितनी हिस्सेदारी बेच रही NSE?

एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह प्रोटीन ईजीओवी में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। ये शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 1,550 रुपये फिक्स किया गया है। ऑफर फॉर सेल में 10.16 फीसदी इक्विटी बेस इश्यू है और 10.16 फीसदी फीसदी ग्री शू ऑप्शन है। यह इश्यू आज नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है और खुदरा निवेशकों के लिए 25 नवंबर को खुलेगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें