Why Protean eGov Tech Shares Fall: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस ऐलान ने प्रोटीन के शेयरों को तोड़ दिया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। गिरावट के बाद निचले स्तर पर खरीदारी के चलते कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज BSE पर यह 6.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.93 फीसदी टूटकर 1666.00 रुपये के भाव तक गिर गया था। हालांकि आईपीओ निवेशक अभी भी 116 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। इसके 792 रुपये के शेयर पिछले साल 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।