Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में आज 22 अगस्त को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने छह दिन की लगातार तेजी का सिलसिला तोड़ दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 693 अंक गिरकर 81,306.85 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 213 अंक टूटकर 24,870 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये तक घट गई। निवेशकों का ध्यान इस समय अमेरिका के जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस और उससे आने वाले संकेतों पर टिका हुआ है। इसके चलते वे सतर्क बने हुए हैं।