Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 550 अंको तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,400 के नीचे चला गया। अमेरिकी राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाए जाने का ऐलान और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला। सभी सेक्टोरल भी लाल निशान में डूबे थे। सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स, मेटल, सर्विसेज और इंडस्ट्रियल और कमोडिटी शेयर में देखने को मिली।