Share Market Ups: शेयर बाजार में पिछले 7 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज 19 नवंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से अधिक की जोरदारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 1,100 अंक उछलकर 78,450 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी करीब 320 अंक बढ़कर 23,775 पर पहुंच गया। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.2 फीसदी और 1.5 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी एनर्जी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली।
