Stock Market Tips: दिग्गज निवेशक अनिल कुमार गोएल (Anil Kumar Goel) ने अपनी कारोबारी जिंदगी स्टील ट्रेडर के रूप में शुरू किया था जिसके चलते कमोडिटी कंपनियों के शेयरों को लेकर वह हमेशा नरम रहे हैं। कमोडिटी कंपनियों के डिमांड-सप्लाई डायनेमिक्स और साइकिल्स को वे अच्छे से समझते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में उनका भरोसा शुगर और टेक्सटाइल कंपनियों पर है जबकि स्टील कंपनियों को लेकर वह बियरिश हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुगर और टेक्सटाइल शेयरों को लेकर वह बुलिश क्यों हैं और स्टील को लेकर बियरिश क्यों हैं?
