Vodafone Idea Shares: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में पिछले दो दिनों से शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी के शेयर आज 25 अगस्त को कारोबार के दौरान करीब 7.5% तक उछल गए। इससे पहले शुक्रवार 23 अगस्त को भी इसके शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर करीब 16 फीसदी तक उछल चुका है और अब 7.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी के लिए प्रस्तावित राहत पैकेज पर जल्द फैसला कर सकता है।