IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में एक दिन पहले 24 जुलाई को अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखी गई। शेयर का भाव एक दिन में करीब 30 फीसदी तक टूट गया। हालांकि आज 25 जुलाई को यह शेयर कुछ रिकवरी करते हुए देखा गया और कारोबार के दौरान इसका भाव 13 फीसदी तक उछल गया था। कारोबार बंद होने पर शेयर 9.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 145.10 रुपये पर सेटल हुआ।