Get App

IEX Share Price: क्या और गिरेगा IEX का शेयर? एक्सपर्ट्स ने बताए 2 बड़े खतरे, डी-रेटिंग की जताई आशंका

IEX Share Price: मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मार्केट कपलिंग के फैसले का IEX की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है। इससे कंपनी की प्राइस डिस्कवरी और वॉल्यूम आधारित कॉम्पिटिटीव बढ़त समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है। IEX के रेवेन्यू का करीब 70% से ज्यादा हिस्सा ट्रांजैक्शन फीस से आता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में यह फीस कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 77% हिस्सा रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 8:19 PM
IEX Share Price: क्या और गिरेगा IEX का शेयर? एक्सपर्ट्स ने बताए 2 बड़े खतरे, डी-रेटिंग की जताई आशंका
IEX Share Price: आईईएक्स के शेयरों में 24 जुलाई को अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखी गई

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में एक दिन पहले 24 जुलाई को अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखी गई। शेयर का भाव एक दिन में करीब 30 फीसदी तक टूट गया। हालांकि आज 25 जुलाई को यह शेयर कुछ रिकवरी करते हुए देखा गया और कारोबार के दौरान इसका भाव 13 फीसदी तक उछल गया था। कारोबार बंद होने पर शेयर 9.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 145.10 रुपये पर सेटल हुआ।

IEX के शेयरों में गिरावट के पीछे मुख्य वजह सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का एक फैसला था, जिसमें जनवरी 2026 से 'मार्केट कपलिंग' लागू करने की मंजूरी दी गई है। यह बदलाव IEX के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इससे कंपनी की प्राइस डिस्कवरी और वॉल्यूम आधारित कॉम्पिटिटीव बढ़त समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस फैसले का IEX की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है। IEX के रेवेन्यू का करीब 70% से ज्यादा हिस्सा ट्रांजैक्शन फीस से आता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में यह फीस कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 77% हिस्सा रही थी।

ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के विश्लेषक रुपेश सांखे ने बताया, “IEX के सामने अब दो बड़े खतरे हैं। पहला वॉल्यूम में गिरावट और दूसरा मार्जिन के घटने का। कंपनी के कुल वॉल्यूम का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा Day-Ahead Market (DAM) से आता है। लेकिन अब Day-Ahead Market (DAM) सेगमेंट में मार्केट कपलिंग का नियम लागू होने से इसके वॉल्यूम में असर देखा जा सकता है। अगर IEX इस सेगमेंट में अपनी 50% हिस्सेदारी खो देती है, तो इसके रेवेन्यू में 25% तक और मुनाफे में 30% तक गिरावट आ सकती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें