Get App

शेयर बाजार में मार्च में आएगी तेजी? जानें क्या कहते हैं पिछले 10 साल के आंकड़े

Stock Markets: पुराने आंकड़ों की मानें तो शेयर बाजार को लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च में राहत मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने पिछले 10 सालों के सीजनल पैटर्न को लेकर एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी इंडेक्स ने पिछले 10 साल में 7 बार मार्च महीने के दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 1:28 PM
शेयर बाजार में मार्च में आएगी तेजी? जानें क्या कहते हैं पिछले 10 साल के आंकड़े
Nifty-50 इंडेक्स ने पिछले 10 साल में 7 बार मार्च महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है

शेयर बाजार में पिछले 5 महीने से लगातार गिरावट जारी है। फरवरी का महीना भी काफी खराब रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में इस महीने अब तक करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यह गिरावट पिछले 28 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। 1996 के बाद यह पहला मौका होगा, जब निफ्टी लगातार 5 महीनों तक गिरावट के साथ बंद होगा। इस सबके बीच शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें अब मार्च महीने पर टिकी हैं। क्या मार्च महीने में शेयर बाजार वापसी करेगा या इसमें और गिरावट जारी रहेगी? आइए जानते हैं पिछले 10 साल के आंकड़े क्या कहते हैं?

पुराने आंकड़ों की मानें तो शेयर बाजार को लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च में राहत मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने पिछले 10 सालों के सीजनल पैटर्न को लेकर एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी इंडेक्स ने पिछले 10 साल में 7 बार मार्च महीने के दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यानी इस महीने निवेशकों के लिए बाजार में अच्छे मौके बन सकते हैं।

मार्च के महीने में Nifty 50 का औसत रिटर्न -0.3% रहा है। माइनस में यह रिटर्न इसलिए है क्योंकि मार्च 2020 में कोराना महामारी के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी। निफ्टी उस वक्त मार्च महीने में 23 फीसदी तक गिर गया था। अगर हम इस एक अपवाद को हटा दें तो, फिर मार्च महीने में निफ्टी का औसत रिटर्न 2.3% हो जाता है। इसका मतलब साफ है कि सामान्य परिस्थितियों में Nifty 50 आमतौर पर मार्च महीने में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।

हालांकि, Nifty Midcap 100 इस का प्रदर्शन इस महीने उतना खास नहीं रहा है। पिछले 10 सालों में यह इंडेक्स सिर्फ 5 बार हरे निशान में बंद हुआ, जबकि इसका औसत रिटर्न इस दौरान -0.6% रहा है। लेकिन अगर यहां भी मार्च 2020 में आई भारी गिरावट को निकाल गिया जाए, तो फिर इस इंडेक्स का औसत रिटर्न 2.7% पर पहुंच जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें