आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी विप्रो (Wipro) कथित तौर पर नॉन-कॉम्पिट क्लॉज के कथित उल्लंघन पर पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जतिन दलाल और पूर्व हेल्थ केयर चीफ मोहम्मद हक के साथ निपटान समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विप्रो, कॉग्निजेंट, दलाल और हक के बीच इस हफ्ते के भीतर समझौते पर अमल होने की उम्मीद है।