Get App

Wipro Q4 Results: IT कंपनी कब जारी करेगी मार्च तिमाही और ​FY25 के वित्तीय नतीजे, फाइनल हो गई डेट

Wipro Q4 Earnings: अजीम प्रेमजी की कंपनी विप्रो भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 5:02 PM
Wipro Q4 Results: IT कंपनी कब जारी करेगी मार्च तिमाही और ​FY25 के वित्तीय नतीजे, फाइनल हो गई डेट
Wipro का शेयर साल 2025 में अभी तक 18 प्रतिशत नीचे आया है।

आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) 16 अप्रैल को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजारों को इस बारे में बताया है। विप्रो की ओर से डाली गई एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 15-16 अप्रैल को होगी। इसमें मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। नतीजों की घोषणा 16 अप्रैल 2025 को होगी।

अजीम प्रेमजी की कंपनी Wipro भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये है। इसके शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार 4 अप्रैल को 246.25 रुपये पर बंद हुई। शेयर साल 2025 में अभी तक 18 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा था मुनाफा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही यानि वित्त वर्ष 2025 की Q3 में विप्रो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,354 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 22,319 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ कंपनी ने प्रति शेयर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें