आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) 16 अप्रैल को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजारों को इस बारे में बताया है। विप्रो की ओर से डाली गई एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 15-16 अप्रैल को होगी। इसमें मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। नतीजों की घोषणा 16 अप्रैल 2025 को होगी।