Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर इस साल करीब 45 फीसदी टूट चुके हैं। आईटी शेयरों की इस साल अच्छी-खासी पिटाई हुई लेकिन विप्रो की कुछ ज्यादा ही हो गई है। विप्रो के शेयर इस साल 45 फीसदी टूटे हैं और टीसीएस के करीब 12 फीसदी और इंफोसिस के 18 फीसदी कमजोर हुए हैं। विप्रो के शेयर पिछले साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2021 को 715.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज 12 दिसंबर 2022 को 395.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स इस साल 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।