Get App

Wipro Share Price: इस साल विप्रो के शेयर 45% तक टूटे, जानिए लॉस में फंसे निवेशक क्या करें!

Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर इस साल करीब 45 फीसदी टूट चुके हैं। आईटी शेयरों की इस साल अच्छी-खासी पिटाई हुई लेकिन विप्रो की कुछ ज्यादा ही हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 2:44 PM
Wipro Share Price: इस साल विप्रो के शेयर 45% तक टूटे, जानिए लॉस में फंसे निवेशक क्या करें!
Wipro के शेयर इस पूरे साल 45 फीसदी कमजोर हुए हैं।

Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर इस साल करीब 45 फीसदी टूट चुके हैं। आईटी शेयरों की इस साल अच्छी-खासी पिटाई हुई लेकिन विप्रो की कुछ ज्यादा ही हो गई है। विप्रो के शेयर इस साल 45 फीसदी टूटे हैं और टीसीएस के करीब 12 फीसदी और इंफोसिस के 18 फीसदी कमजोर हुए हैं। विप्रो के शेयर पिछले साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2021 को 715.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज 12 दिसंबर 2022 को 395.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स इस साल 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

एक साल के निचले स्तर से 6% से अधिक रिकवरी

विप्रो के शेयर इस पूरे साल 45 फीसदी कमजोर हुए हैं। 17 अक्टूबर 2022 को यह 372.40 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस स्तर से अब तक विप्रो का शेयर करीब 6 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर है। 3 जनवरी 2022 को विप्रो के शेयर 726.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें