Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) को सऊदी अरब की सरकारी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी National Grid SA से एक बड़ा और लंबा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत विप्रो कंपनी के मीटर डेटा प्लेटफॉर्म को नया और आधुनिक बनाएगी। यह कॉन्ट्रैक्ट मल्टी-ईयर यानी कई साल का होगा।