Get App

Wipro Share Price: विप्रो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Wipro Share Price: विप्रो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से स्मार्ट मीटर सिस्टम का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जानिए इसका विप्रो के स्टॉक्स पर क्या असर हो सकता है और इस पर ब्रोकरेज फर्मों का क्या रुख है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 9:21 PM
Wipro Share Price: विप्रो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक
विप्रो ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए एक स्मार्ट मीटर डेटा मैनेजमेंट (MDM) सिस्टम तैयार करेगी।

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) को सऊदी अरब की सरकारी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी National Grid SA से एक बड़ा और लंबा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत विप्रो कंपनी के मीटर डेटा प्लेटफॉर्म को नया और आधुनिक बनाएगी। यह कॉन्ट्रैक्ट मल्टी-ईयर यानी कई साल का होगा।

विप्रो ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए एक स्मार्ट मीटर डेटा मैनेजमेंट (MDM) सिस्टम तैयार करेगी। इसमें सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट, इंस्टॉलेशन और बाद में सपोर्ट भी शामिल है। इसका मकसद ग्रिड को ज्यादा स्थिर और असरदार बनाना है।

क्या फायदा होगा इस तकनीक से?

इस स्मार्ट सिस्टम से फॉल्ट जल्दी पकड़ में आएंगे, मेंटेनेंस पहले से प्लान हो सकेगा और बिजली की खपत को बेहतर तरीके से ट्रैक किया जा सकेगा। इससे नेशनल ग्रिड SA ऑपरेशन में खर्च घटा सकेगी, बिजली कटौती कम होगी और लोगों को बेहतर सर्विस मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें