Multibagger Stocks: पिछले एकसाल के दौरान शेयर बाजार में नजर डालें तो स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खास तेजी नहीं रही। Nifty 50-TRI में 9 फीसदी और Nifty Midcap 150-TRI में 13 फीसदी की तेजी रही, वहीं पिछले एक साल में Nifty Smallcap 100-TRI लगभग फ्लैट ही रहा। लेकिन बात जब इंडिविजुअल स्मॉलकैप स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स ने तो शानदार कमाई कराई है। यहां म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) की पसंद के 15 ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा 252 फीसदी से अधिक बढ़ाया है।
