Get App

Multibagger Stocks: इन 15 स्मॉलकैप शेयरों ने एक साल में 252% तक रिटर्न दिया, क्या आपने किया है निवेश

Multibagger Stocks: पिछले एकसाल के दौरान शेयर बाजार में नजर डालें तो स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खास तेजी नहीं रही। लेकिन बात जब इंडिविजुअल स्मॉलकैप स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स ने तो शानदार कमाई कराई है। यहां म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) की पसंद के 15 ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा 252 फीसदी से अधिक बढ़ाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 12:42 AM
Multibagger Stocks: इन 15 स्मॉलकैप शेयरों ने एक साल में 252% तक रिटर्न दिया, क्या आपने किया है निवेश
म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) की पसंद के 15 ऐसे स्मॉलकैप शेयर हैं जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा 252 फीसदी से अधिक बढ़ाया है।

Multibagger Stocks: पिछले एकसाल के दौरान शेयर बाजार में नजर डालें तो स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खास तेजी नहीं रही। Nifty 50-TRI में 9 फीसदी और Nifty Midcap 150-TRI में 13 फीसदी की तेजी रही, वहीं पिछले एक साल में Nifty Smallcap 100-TRI लगभग फ्लैट ही रहा। लेकिन बात जब इंडिविजुअल स्मॉलकैप स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स ने तो शानदार कमाई कराई है। यहां म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) की पसंद के 15 ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा 252 फीसदी से अधिक बढ़ाया है।

Apar Industries

एक साल का रिटर्न: 252 फीसदी

कितनी स्कीम का लगा पैसा: एचएसबीसी स्मॉल कैप, एलआईसी म्यूचुअल फंड फ्लेक्सी कैप और एचडीएफसी मल्टी कैप समेत 15 योजनाओं का पैसा अपार इंडस्ट्रीज में लगा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें