Wockhardt Share Price: 27 मार्च को फार्मा कंपनी Wockhardt के शेयरों ने सुबह के कारोबार में 5 प्रतिशत की तेजी देखी और अपर सर्किट लग गया। कंपनी के 480 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में दिग्गज इनवेस्टर्स मधुसूदन केला और प्रशांत जैन के मालिकाना हक वाले या उनके द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंड्स ने निवेश किया है। यह शेयरों में तेजी की प्रमुख वजह है। सुबह Wockhardt का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 543 रुपये पर खुला। जल्द ही इसमें पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की तेजी आई और 555.80 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।