Yatra Online Share price : यात्रा ऑनलाइन के शेयर में आज अच्छी तेजी है। शेयर एक महीने में करीब 70 फीसदी दौड़ा है। यात्रा ऑनलाइन में तेजी की वजह पर नजर डालें तो। 20-21 अगस्त को कंपनी की एनालिस्ट मीट थी। जिसमें बताया गया कि कंपनी का कॉर्पोरेट क्लाइंट्स/ MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions) पर फोकस है। IPO के समय कॉर्पोरेट बुकिंग्स का 45 फीसदी हिस्सा था। अब कॉर्पोरेट बुकिंग्स का हिस्सा बढ़कर 66 फीसदी हो गया है। कॉर्पोरेट बुकिंग्स बढ़ने से मार्जिन में बढ़त संभव है।
