YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आज 8% के उछाल के साथ अपने दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यस बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। इन 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है। वहीं पिछले 2 दिनों में स्टॉक करीब 20% बढ़ा है। YES Bank के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है, RBI ने उसे अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दी है। YES Bank के शेयर आज यानी सोमवार 12 दिसंबर को एनएसई पर 8.12% की उछाल के साथ 21.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।