Get App

YES Bank के शेयरों में 8% की तेजी, 2 साल के हाइएस्ट लेवल छुआ, जानें अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आज 8% का उछाल के साथ अपने दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। पिछले 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है। एक्सपर्ट से जानें, Yes Bank के शेयर को निवेशक खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:03 PM
YES Bank के शेयरों में 8% की तेजी, 2 साल के हाइएस्ट लेवल छुआ, जानें अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Yes Bank के शेयर पिछले 3 दिनों में करीब 22% ऊपर चढ़े हैं

YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आज 8% के उछाल के साथ अपने दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यस बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। इन 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है। वहीं पिछले 2 दिनों में स्टॉक करीब 20% बढ़ा है। YES Bank के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है, RBI ने उसे अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दी है। YES Bank के शेयर आज यानी सोमवार 12 दिसंबर को एनएसई पर 8.12% की उछाल के साथ 21.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि RBI ने अलग-अलग लेटर में दोनों पीई फर्मों को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 'सशर्त मंजूरी' दी है। दोनों फर्म अब बैंक के इक्विटी शेयरों और शेयर वारंट खरीदकर कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.99%-9.99% तक स्वामित्व ले सकती हैं।

निवेशकों को अब आगे क्या करना चाहिए?

च्वाइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने यस बैंक के शेयरों के लिए 'हर गिरावट पर खरीदारी' की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "YES Bank के शेयरों ने 18 रुपये के स्तर पर साइडवेज ट्रेंड ब्रेकआउट दिया है और यह शॉर्ट से मध्यम अवधि में 24 रुपये से 28 रुपये के स्तर तक जा सकता है। जिन लोगों के पास YES Bank का शेयर है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 17 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखें और 24 रुपये और 28 रुपये के टारगेट साथ इसे हर गिरावट पर और जोड़ते रहें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें