Get App

Yes bank share price : जिनके पास यस बैंक के शेयर हैं वे बने रहें, नई खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें ये रणनीति

Yes Bank stock price : एसबीआई को हिस्सा बेचने की मंजूरी मिलने की खबरें हैं। यस बैंक में एसबीआई की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि एसबीआई और कोटक की तरफ अभी हिस्सेदारी बिक्री की उम्मीद नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 5:24 PM
Yes bank share price : जिनके पास यस बैंक के शेयर हैं वे बने रहें, नई खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें ये रणनीति
कार्लाइल ग्रुप ने हाल में 2 फीसदी हिस्सा बेचा है। कार्लाइल ग्रुप ने दूसरी बार अपना हिस्सा बेचा है लेकिन अभी भी उनके पास बैंक में बड़ी होल्डिंग है

Yes Bank stock price : इस समय यस बैंक की स्टोरी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। स्टॉक लंबे अर्से तक 10 से 13 रुपए के जोन में कंसोलीडेट होता रहा। इसके बाद तस्वीर थोड़ी-थोड़ी बदली। हाल में आए नतीजों से लगता है कि यस बैंक को बेचने के लिए सजाया जा रहा है। एसबीआई को भी सरकार से यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिल गई है। इस स्टॉक में अब क्या हो रणनीति इस पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े AUM Capital के राजेश अग्रवाल।

जिनके पास यस बैंक है वे इसमें बने रहें

राजेश अग्रवाल की राय है कि जिसके पास यस बैंक के स्टॉक हैं वे इसमें बने रहें। जिनकी जोखिम क्षमता ज्यादा है उनको 2-3 साल के लिए स्टॉक को होल्ड करना चाहिए। राजेश को भी लगता है कि यस बैंक को चौथी तिमाही के नतीजों को खरीदारों को लुभाने को लिए सजाया गया है। कार्लाइल ग्रुप ने हाल में 2 फीसदी हिस्सा बेचा है। कार्लाइल ग्रुप ने दूसरी बार अपना हिस्सा बेचा है लेकिन अभी भी उनके पास बैंक में बड़ी होल्डिंग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें