Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बुधवार 28 जून को एनएसई पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 16.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28.35% की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इसके शेयरों की कीमत करीब 24.71 फीसदी नीचे आई है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 24.75 रुपये है और फिलहाल इसके शेयर इससे करीब 34.55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं इस शेयर का 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर 12.55 रुपये है, जो इसने 1 जुलाई 2022 को छुआ था।