Get App

अगर आपके पास हैं Bajaj Group के ये 4 शेयर तो मिल सकता है ₹92 तक का डिविडेंड, नजदीक आ रही है रिकॉर्ड डेट

बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी Bajaj Finserv अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। Maharashtra Scooters Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड बांटने वाली है

Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:22 PM
अगर आपके पास हैं Bajaj Group के ये 4 शेयर तो मिल सकता है ₹92 तक का डिविडेंड, नजदीक आ रही है रिकॉर्ड डेट
Maharashtra Scooters, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है।

अगर आपने बजाज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाए हुए हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है। ग्रुप की 4 कंपनियों की ओर से घोषित किए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट नजदीक है। अगर किसी के पास इन चारों कंपनियों के शेयर हुए तो उसे 92 रुपये तक का डिविडेंड हासिल हो सकता है। जिन 4 कंपनियों की यहां बात हो रही है, वे बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड हैं।

Maharashtra Scooters Ltd

सबसे पहले बात करते हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड देने जा रही कंपनी की और वह है महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड। यह शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड बांटने वाली है। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड है। साथ ही इतने ही रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इसका शेयर 24 जून को बीएसई पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 14094.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें