Get App

Zaggle Investment Strategy: पहले ही दिन 3% से अधिक घटी पूंजी, अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Zaggle Investment Strategy: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों ने आज डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद वापसी तो की थी लेकिन यह फिर नीचे आ गया। इसमें आईपीओ निवेशकों की पूंजी घट चुकी है। पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा जैगल में तीन फीसदी से अधिक कम हो चुका है। जानिए निवेशकों को अब क्या करना चाहिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:04 PM
Zaggle Investment Strategy: पहले ही दिन 3% से अधिक घटी पूंजी, अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
Zaggle Prepaid को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं और आज के दिन भी उन्होंने पैसा निकालने की सलाह दी थी।

Zaggle Investment Strategy: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों ने आज डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद वापसी तो की थी लेकिन यह फिर नीचे आ गया। इसमें आईपीओ निवेशकों की पूंजी घट चुकी है। जैगल के शेयर 164 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर 162 रुपये यानी करीब 1 फीसदी डिस्काउंट पर इसका सफर शुरू हुआ था। इंट्रा-डे में यह 176 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन फिर टूटकर बीएसई पर यह 158.30 रुपये (Zaggle Share Prie) पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स आगे भी इसे लेकर पॉजिटिव नहीं हैं और आज के दिन भी उन्होंने पैसा निकालने ती सलाह दी थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी पहले दिन 3.47 फीसदी घट चुकी है।

Zaggle Prepaid को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान

StoxBox

स्टॉक्सबॉर्स के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश शाह के मुताबिक इस आईपीओ की वैल्यू वित्त वर्ष 2023 की कमाई के हिसाब से 66.7 गुना भाव पर थी जो काफी आक्रामक है। इसके अलावा जिस फिनटेक इंडस्ट्री में यह है, उसमें काफी कॉम्पटीशन है जिससे इसकी कमाई पर असर दिख सकता है। श्रेयांश ने इस वजह से शेयर अलॉट होने की स्थिति में इसे बेचने की सलाह दी थी और पैसों को किसी और जगह निवेश की सलाह दी थी। अब आगे की बात करें तो श्रेयांश का कहना है कि कंपनी की वित्तीय सेहत में सुधार होने पर इसका फिर से मूल्यांकन हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें