Zee-Sony Merger: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। सोनी के साथ इसके विलय में एक और रोड़ा सामने आ गया जिसके चलते जी के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूटकर बीएसई पर इंट्रा-डे में 179.35 रुपये पर आ गए। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन दिन के आखिरी में यह 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ 185.95 रुपये (ZEEL Share Price) पर बंद हुआ। सोनी के साथ इसके विलय को सेबी के एक आदेश के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की तरफ से लगा है। एनएसई और बीएसई ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच को सूचना दी है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने उन्हें शीरपुर गोल्ड रिफाइनरी (Shirpur Gold Refinery) से जुड़े आदेश की जानकारी ट्रिब्यूनल को देने को कहा है। शीरपुर गोल्ड रिफाइनरी एस्सेल ग्रुप की एक कंपनी है।