आज हम दो शेयरों की बात करेंगे। एक शेयर जो निवेशकों के लिए राहत लेकर आ रहा है तो दूसरा रुला रहे हैं। ये दो शेयर हैं पेटीएम और ज़ी एंटरटेनमेंट। एक तरफ जहां पेटीएम में 21 फरवरी यानि आज अपर सर्किट लगा तो दूसरी तरफ ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपने निवेशकों को खूब रुलाया। आज हम जानेंगे कि आखिर पेटीएम को कहां से राहत मिली और ज़ी के लिए बुरी खबर क्या है।