Get App

एक शेयर चमका, एक शेयर टूटा लेकिन क्या किसी पर भी भरोसा करना ठीक है!

एक तरफ जहां Zee entertainment के शेयर 14 फीसदी टूटे तो दूसरी तरफ पेटीएम के शेयरों में लगातार पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लगा रहा है। ऐसे में अगर आपके पास भी ये शेयर हैं तो जानिए क्या करना चाहिए!

Pratima Sharmaअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 10:06 PM
एक शेयर चमका, एक शेयर टूटा लेकिन क्या किसी पर भी भरोसा करना ठीक है!
शेयर बाजार में फिलहाल ज्यादा जोश भारी पड़ सकता है इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें

आज हम दो शेयरों की बात करेंगे। एक शेयर जो निवेशकों के लिए राहत लेकर आ रहा है तो दूसरा रुला रहे हैं। ये दो शेयर हैं पेटीएम और ज़ी एंटरटेनमेंट। एक तरफ जहां पेटीएम में 21 फरवरी यानि आज अपर सर्किट लगा तो दूसरी तरफ ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपने निवेशकों को खूब रुलाया। आज हम जानेंगे कि आखिर पेटीएम को कहां से राहत मिली और ज़ी के लिए बुरी खबर क्या है।

आज जिस शेयर ने निवेशकों को परेशान किया वह Zee entertainment है। सेबी ने जैसे ही कंपनी पर एक सवाल उठाया निवेशकों का भरोसा शेयरों से उठ गया। दरअसल सेबी का आरोप है कि ZEE एंटरटेनमेंट के खातों में 2,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। इस खुलासे का असर आज कंपनी के शेयरों पर साफ नजर आया। बाजार खुलते ही जो बिकवाली शुरू हुई वो कारोबार के अंत भी नहीं रुक पाई। कारोबार के अंत में ZEE एंटरटेनमेंट के शेयर 14 फीसदी टूटकर 165.65 रुपए पर बंद हुए। इंट्राडे में एक समय ZEE एंटरटेनमेंट के शेयर 163.65 रुपए पर आ गए थे।

ZEE की बढ़ती जा रही है मुश्किल

पहले सोनी का साथ ZEE की मर्जर डील टूटी। फिर ये घोटाले का खुलासा। इससे पहले कि शेयर संभलता दोहरा झटका लग चुका है। इतना ही नहीं, कंपनी के खातों में 2000 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ZEE एंटरटेनमेंट के कुछ पूर्व डायरेक्टर्स को समन भी भेजा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें