Zen Technologies के शेयरों में आज सोमवार को 8 फीसदी तक की दमदार रैली आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 7.84 फीसदी की तेजी के साथ 308.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में Zen Technologies के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 510 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में तेजी दिख रही है।
