Zen Technologies Stock Price: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलोजिज के शेयर में 19 फरवरी को 10 प्रतिशत की शानदार तेजी दिखाई दी। BSE पर कीमत 1068.65 रुपये के हाई तक गई और अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही शेयर ने 3 दिन चली गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 3 कारोबारी सेशंस में शेयर 33 प्रतिशत लुढ़का। जेन टेक्नोलोजिज के शेयर के लिए सर्किट लिमिट घटकर 10 प्रतिशत हो गई है। पहले यह 20 प्रतिशत थी। कंपनी का मार्केट कैप 9,600 करोड़ रुपये हो गया है।
