दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nitin Kamath) का कहना है कि सफल ट्रेडर बनने के लिए जरूरी है कि कठिन दौर से बचकर निकलें। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जिंदगी में आसान तरीके से पैसे बनाने के लिए एक्टिव तरीके से ट्रेडिंग करना सबसे कठिन रास्ता है। उन्होंने ये बातें X (पूर्व नाम Twitter) पर कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से एक्सपायरी के दिन ऑप्शन की कीमतों में एकाएक तेज उछाल आ रही है। इसके चलते ट्रेडर्स को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सबसे आसान तरीका तो यही सूझता है कि ऑप्शन ट्रेडिंग बंद कर दिया जाए। हालांकि अगर ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो स्प्रेड जैसे हेज तरीके आजमा सकते हैं।