बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने दो दिन पहले म्यूचुअल फंड्स के लिए एक नया नियम पेश किया है। इस पर मार्केट में चर्चा शुरू हो चुकी है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) का कहना है कि अभी इस पर टिप्पणी करना उनके लिए थोड़ा जल्दबाजी होगा। सेबी के एग्जेक्यूशन ओनली प्लेटफॉर्म (EOPs) के लिए नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के पर निखिल का कहना है कि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह निवेशकों और मार्केट पार्टिसिपेंट्स के हित की दिशा में उठाया गया कदम है।