Zodiac Energy Share Price: विदेश से पहला पहला ऑर्डर, फटाक से 5% उछलकर अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर

Zodiac Energy Share Price: गुजरात के अहमदाबाद की सोलर कंपनी जोडियाक एनर्जी के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। जोडियाक एनर्जी के शेयर 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी कंपनी को पहला इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के चलते आई है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद शेयरों पर निवेशक टूट पड़े

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
Zodiac Energy को जांबिया के किटवे (Kitwe) से पहला इंटरनेशनल रूफटॉप ऑर्डर मिला है।

Zodiac Energy Share Price: गुजरात के अहमदाबाद की सोलर कंपनी जोडियाक एनर्जी के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। जोडियाक एनर्जी के शेयर 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी कंपनी को पहला इंटरनेशनल रूफटॉप ऑर्डर मिलने के चलते आई है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। इस कारण जोडियाक एनर्जी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी उछलकर 564.90 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर आज बंद भी हुआ है। इस महीने यह 13 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।

कैसा ऑर्डर मिला है Zodiac Energy को

जोडियाक एनर्जी को जांबिया के किटवे (Kitwe) से पहला इंटरनेशनल रूफटॉप ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को जांबिया की M/s Strongpak Limited से बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) बेसिस पर ग्रिड टाइड 2 मेगावॉट रूफटॉप सोलर सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम मिला है। यह सौदा 720,626 डॉलर (करीब 6.13 करोड़ रुपये) का है। इस ऑर्डर पर 28 फरवरी 2025 तक काम पूरा करना है।

इससे पहले कंपनी को मिले ऑर्डर की बात करें तो अक्टूबर महीने में इसे अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (AMC) से 154.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इसके तहत कंपनी को ग्रिड टाइड 30मेगावॉट माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम पांच साल के लिए मिला है। इसमें ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) का भी काम शामिल है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

जोडियाक एनर्जी के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह 151.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह करीब 443 फीसदी उछलकर 13 अगस्त 2024 को 819.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है।

Sagility Shares:  जेफरीज ने शुरू की कवरेज तो, अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।